रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहली मेडिकल उपकरण निर्माता कंपनी मोक्षित कार्पोरेशन को मोक्षित डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर के लिए पेटेंट हासिल हो गया है. यह मशीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनीमिया मुक्त भारत अभियान में काफ़ी सहयोगी होगी.

मोक्षित भारत की पहला रिएजेंट फ्री माइक्रोक्यूवेट टेक्नोलॉजी आधारित हीमोग्लोबिन मीटर बनाने वाली कंपनी है. पेटेंट हासिल करने के साथ अगले 20 सालों तक इस मशीन को बनाने की अनुमति भारत में मोक्षित के अलावा किसी अन्य कंपनी को नहीं होगी.