Moles on Body: शरीर के कुछ ऐसे अंग भी हैं, जहां पर तिल होना आपको भाग्यशाली बनाता है. शरीर के इन अंगों पर तिल का होना विशेष माना जाता है. साथ ही ऐसे लोगों के पास अपार धन संपत्ति होती है. आइये जानते हैं शरीर के किन अंगों पर तिल होना राजयोग का संकेत होता है.
दाहिने गाल
दाहिने गाल पर तिल सौभाग्य का प्रतीक है. ऐसे लाेग समाज में आपकी पहचान बनाते हंै. साथ ही इन लोगों को लगभग 35 वर्ष की आयु के बाद सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. साथ ही ये लोग अपार धन-संपत्ति के मालिक भी बनते हैं.
हथेली के मध्य
हथेली के मध्य में तिल का होना बहुत शुभ होता है. ऐसे लोगों को भाग्य का हमेशा साथ मिल सकता है. साथ ही ऐसे लोग अपनी मेहनत से समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. वहीं अगर मुट्ठी बंद होने पर हथेली पर तिल दिखाई दे तो ऐसे लोग जीवनभर खूब पैसा कमाते हैं. इसके अलावा इन लोगों को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
दाढ़ी
दाढ़ी पर तिल का होना बहुत शुभ माना जाता है. जिन लोगों की दाढ़ी पर तिल होता है वे धनवान होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन की सारी खुशियां मिलती हैं. इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी दिख रही है. इन लोगों को पैसा कमाने का बहुत शौक होता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं. जीवनसाथी के साथ भी अच्छा तालमेल रहता है.
पैर की उंगलियों
पैरों की उंगलियों पर तिल का होना राजयोग का संकेत माना जाता है. इसके अलावा जिन लोगों के पैरों की उंगलियों के बीच में तिल होता है. ऐसे लोगों का भाग्य हमेशा साथ देता है. इन लोगों के पास अपार धन संपत्ति होती है.
नाक (Moles on Body)
जिस भी व्यक्ति की नाक पर तिल होता है वे भाग्यशाली होता हैं. खासतौर पर जिन लोगों की नाक की नोक (बीच में) पर तिल होता है, उन्हें जीवन में सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं. ये लोग धार्मिक होते हैं ये लोग कम पैसा कमाने में भी संतुष्ट रहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक