शिवम मिश्रा, रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. महिला थाना में विश्विद्यालय की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है.

प्रोफेसर पर आरोप है कि वह छात्रा के साथ कई दिनों से अश्लील हरकतें करता था. इतना ही नहीं, प्रोफेसर एग्जाम में फेल करने की धमकी भी देता था. पीड़िता छात्रा ने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल ने पुलिस के पास जाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला थाना में धारा 354 के तहत अपराध दर्ज किया है.