चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने आज उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी है और शहर में मजदूरी कर फरारी काट रहा था। पास्को एक्ट में फरार चल रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है जिसके बाद कानपुर पुलिस उसे लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हो गई है। 

बैतूल सीट पर नई चुनाव तारीखों का ऐलान: बसपा प्रत्यशी के निधन के चलते हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा मतदान

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कानपुर (यूपी) के थाने में पॉक्सो एक्ट के केस में इंदौर में छिपकर फरारी काट रहे मोनू नाम के युवक को पकड़ा गया है। लंबे समय से यूपी पुलिस युवक की तलाश कर रही है और उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। इस दौरान यह पता चला कि वह इंदौर में है। सूचना के बाद यूपी पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया जिसके बाद टीम ने कुछ देर में ही घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

नशे के सौदागारों पर पुलिस का शिकंजा: 2 महिला तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त

बता दें कि मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। वहीं आचार संहिता की वजह से भी पुलिस एक्टिव होकर काम कर रही है और अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H