साल 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘कोहरा’ (Kohrra) को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. वहीं, अब बरुण सोबती (Barun Sobti) और उनकी टीम एक नए सीजन ‘कोहरा 2’ (Kohrra 2) के साथ वापसी करने को तैयार हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) एक सख्त पंजाबी पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दिया है.

कब और कहां देखें ‘कोहरा 2’ सीरीज

बता दें कि फिल्म ‘कोहरा 2’ (Kohrra 2) को वेलेंटाइन डे वीक में यानी 11 फरवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए फोटो में बरुण सोबती (Barun Sobti) और मोना सिंह (Mona Singh) को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है.

Read More – Akshay Kumar की सिक्योरिटी कार से ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल, भाई ने मांगी मदद …

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- ‘धुंध में सच खो जाता है, आइए इस नए शहर में सच को ढूंढें.’ यह सीरीज क्राइम, रहस्य और ड्रामा से भरी होगी. जिसकी स्ट्रीमिंग 11 फरवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो जाएगी.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

पॉपुलर फिल्म ‘कोहरा’ (Kohrra) जल्द ही अपने दूसरा सीजन के साथ वापसी कर रहा है. पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. इस सीजन में नया केस, नई कहानी और नई जोड़ी दिखेगी. नए सीरीज में बरुण सोबती (Barun Sobti) दोबारा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी के किरदार में लौट रहे हैं. इस बार उनके साथ मोना सिंह (Mona Singh) नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर के रोल में दिखेंगी.