महाकुंभ में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा (Monalisa) अब जल्द ही फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए शूट कराती दिख रही हैं. उनका ये लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई हैं.

बता दें कि मोनालिसा ने अमेरा डायमंड ज्वेलरी के लिए ऐड शूट किया है. इसका वीडियो खुद अमेरा डायमंड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डार्क मेकअप और खुले बालों में मोनालिसा (Monalisa) ने डायमंड नेकलेस, स्टड्स और रिंग्स फ्लॉन्ट किया है. ब्लैक कलर का ओवरसाइज ब्लेजर और पैंट वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अमेरा डायमंड ने शेयर किया वीडियो
मोनालिसा (Monalisa) का ये ऐड वीडियो खुद अमेरा डायमंड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- महाकुंभ मोनालिसा इन अमेरा डायमंड्स – ‘परम परिवर्तन. पृथ्वी पर सबसे बड़ी भीड़ के बीच, एक लड़की स्थिर खड़ी रही और दुनिया देखती रही – मोनालिसा भोसले अमेरा लैब डायमंड ज्वेलरी से कहीं बढ़कर है. यह एक एहसास है – याद किए जाने का, दुर्लभ होने का. उस महिला के लिए तैयार किया गया है जिसे दिखने के लिए बोलने की ज़रूरत नहीं है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
बता दें कि इस पोस्ट में अमेरा डायमंड ने मोनालिसा (Monalisa) को क्रेडिट भी दिया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘वो पहले माला बेचती थी और अब सोने और हीरे की माला बेच रही है.’ दूसरे ने हैरान होते हुए लिखा- ‘माय गॉड.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक