महाकुंभ से फेमस हुई मोनालिसा ने ग्लैमर वर्ल्ड में काम शुरू कर दिया है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ था. वहीं, अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर दिया हैं. फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने फिल्म की शूटिंग सेट से कुछ फोटोज शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

मोनालिसा का दुल्हन वाला लुक वायरल
सामने आए फोटोज में मोनालिसा दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. वो बहुत खुश दिखाई दे रही हैं. फोटो में मोनालिसा माथा पट्टी से लेकर बड़ी सी नथ करी किए दिख रही है. पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने मोनालिसा की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- भीषण गर्मी भी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी. सभी जी जान से लगे हैं. एक सताए हुए फिल्म निर्देशक के सपने को पूरा करने में “द डायरी ऑफ मणिपुर” की शूटिंग जारी है.
सनोज मिश्रा ने शेयर की शूटिंग सेट से फोटोज
वहीं दूसरी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जनता जनार्दन की जय हो. सत्य की जय हो. विरोधियों-साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को समुचित जवाब मिले इसी आशा और उम्मीद के साथ मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू कर दी है. ये सब आप लोगों की शुभकामनाओं से संभव हो पाया है. वर्ना लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म है. जबकि कहानी अब शुरू हो रही है. एक विशाल सिनेमा का उदय हो रहा है जिसके पर्दे के पीछे की कहानी बॉलीवुड में हमेशा याद की जाएगी कि एक निर्देशक को झूठे रेप केस में फंसाया गया. लेकिन फिर भी कारवां नहीं रुका. जेल से आकर तुरंत फिल्म शुरू करना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. इसके लिए हमारी टीम ने रात दिन मेहनत की और अब परिणाम आपके सामने है सभी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए.’
बता दें कि सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) कुछ दिनों पहले रेप के आरोप में जेल गए थे. इन दिनों सनोज बेल पर बाहर हैं और मोनालिसा के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.