Monday Shiva Puja Benefits: हिंदू धर्म में सोमवार भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ दिन माना गया है. सोम अर्थात चंद्रमा, जो शिव की जटाओं में विराजमान है, मन और भावनाओं का प्रतीक है. इसलिए सोमवार को की गई पूजा मानसिक संतुलन, आध्यात्मिक उत्थान और जीवन की कठिनाइयों पर विजय दिलाने वाली मानी जाती है.

Also Read This: कश्मीर में आतंकियों के आकाओं ने अपनाई नई रणनीति: अब जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड क्लियर, उनक दिमाग में जिहादी जहर घोलकर बना रहे टेररिस्ट

Monday Shiva Puja Benefits
Monday Shiva Puja Benefits

सोमवार को दान करने का विशेष महत्व

शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करने की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है, क्योंकि बिल्व पत्र त्रिदेव का प्रतीक माना गया है और शिव को सर्वाधिक प्रिय है. ओम नमः शिवाय तथा महामृत्युंजय मंत्र का जाप नकारात्मकता को नष्ट कर मानसिक ऊर्जा बढ़ाने वाला माना जाता है.

अभिषेक में दूध, शहद, दही, घी और गंगाजल का उपयोग आत्मा की शुद्धि और शिव के प्रति समर्पण का द्योतक है. सोमवार को दान करना शिव के निस्वार्थ भाव का अनुसरण माना जाता है, जिससे पुण्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Also Read This: दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार का मालिक गिरफ्तार, NIA ने आमिर को दिल्ली से पकड़ा ; उमर के साथ मिलकर रची थी पूरी साजिश

शिव आराधना से मनोकामनाएं होती है पूरी (Monday Shiva Puja Benefits)

जीवन में बाधाओं को दूर करने, कर्मजनित दोषों का शमन करने और दैवीय सुरक्षा प्राप्त करने के लिए सोमवार की पूजा अत्यंत प्रभावी मानी जाती है. इसलिए भक्तगण इस दिन श्रद्धा, संयम और भक्ति के साथ शिव आराधना कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं.

Also Read This: देव दीपावली: सिंहद्वार से गुंडिचा मंदिर तक, एक लाख दीपों से जगमगाएगी पुरी की भव्य सड़क