मुरादाबाद. बैंक की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. बैंक के लॉकर में 18 लाख रुपए के नोट रखना एक ग्राहक को बहुत भारी पड़ गया. लॉकर में रखी सारी नकदी दीमक ने चट कर डाली. ग्राहक ने सोमवार को लॉकर खोला तो नोटों का पाउडर देखकर उसके होश उड़ गए. इस मामले की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. लोग इसे सुनकर हैरान है.

लॉकर धारक महिला ने बैंक में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बैंक ने नियमों का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए. लॉकरधारक महिला के परिजनों ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर हंगामा किया तो सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन कोई शिकायत न होने पर वापस लौट आई.

इसे भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के साथ युवक बना रहा था शारीरिक संबंध, तभी आ गई सहेली, वह भी संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, मना करने पर दांत से काटा प्राइवेट पार्ट

पूरा मामला मुरादाबाद जिले के रामगंगा विहार स्थित एक बैंक शाखा का है. महिला लॉकरधारक ने सोमवार को अपना बैंक लॉकर चेक किया. बैंक में रखी करंसी की हालत देखकर उनके होश उड़ गए. लॉकर धारक महिला का दावा था कि लॉकर में उसके 18 लाख रुपए रखे थे, जो दीमक ने चट कर दिए हैं. 

इसे भी पढ़ें – बुखार के दौरान शरीर में झटके से हो रही बच्चों की मौतें, तीन मासूमों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

बेहाल ग्राहक ने परिजनों के साथ बैंक प्रबंधन को सूचना दी, लेकिन बैंक प्रबंधन ने नियमों का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद लॉकर धारक ने शोर-शाराबा मचाना शुरू किया तो जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर रामगंगा विहार चौकी पुलिस भी बैंक की शाखा में पहुंची, लेकिन, इस मामले में न तो ग्राहक और न ही बैंक प्रबंधक की ओर से कोई तहरीर पुलिस को दी गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक