दिल्ली. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले के बैंक उपभोक्ताओं के खातों में 2 से 25 हजार रुपए तक जमा होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 150 लोगों के बैंक खातों में रकम जमा हुई है लेकिन ये पैसे कहां से जमा हो रहे हैं बैंक प्रबंधन इसकी जानकारी नहीं जुटा पा रहा है। वहीं, खाते में पैसे आने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। पैसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम दो नंबर पंचायत समिति के शिबलून, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम, नबग्राम और गंगाटीकुरी में बैंक उपभोक्ताओं के खातों में पैसे जमा होने का मामला सामने आया है।
रिपोर्टों के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के उपभोक्ताओं के खातों में रकम ट्रांसफर हुई है। लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि उनके खातों में पैसे जमा हुए हैं, लोग बैंकों के बाहर लाइन में लग गए। उपभोक्ताओं के खातों में ये रकम कहां से जमा हुई है, इस बारे में बैंक अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि कुछ बैंक कर्मियों का कहना है कि ये रकम एनईएफटी के जरिए जमा कराई गई है।
मीडिया रिपोर्टों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कटवा शाखा के प्रबंधन धर्मदास के हवाले से कहा गया है कि एक जनवरी को उनके बैंक उपभोक्ताओं के खातों में 24 हजार रुपए तक जमा कराया गया है। लोगों के खातों में पैसे जमा होने की बात तेजी से फैल रही है। इलाके के लोग अपने-अपने बैंक खाते चेक कर रहे हैं और उसे अपडेट करा रहे हैं। लोगों के खातों में पैसे कहां से जमा हुए हैं, इस पर अभी सस्पेंस कायम है लेकिन लोग इस बात से खुश हैं कि उनके खातों में पैसे आए हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच होने के बाद ही इस बारे में निश्चित रूप से कुछ कहा जा सकता है।