मनी लॉन्ड्रिंग केस एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. ईडी (ED) ने फिर नामी हस्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है. इसमें टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) और करण वाही (Karan Wahi) का नाम शामिल है. इस मामले में क्रिस्टल और करण को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं निया शर्मा को समन भेजा गया है.
बता दें कि इन सितारों से अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर्स, खास तौर पर ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाएफएक्स डॉट कॉम के जरिए अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में ईडी (ED) ने अप्रैल में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था.
मालूम हो कि निया शर्मा (Nia Sharma) और क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza) फेमस टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में एक साथ काम कर चुकी हैं. यह शो 2011 से 2013 तक काफी पसंद किया गया था. बाद में क्रिस्टल ने ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘बेलन वाली बहू’ और ‘एक नई पहचान’ जैसे शो में किया और इन सभी शोज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ..
वहीं, अगर निया शर्मा (Nia Sharma) की बात करें तो वह इन दिनों ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं. लंबे समय के बाद ‘सुहागन चुड़ैल’ से एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में कमबैक किया है. इस शो में वह नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. हाल ही में अपने शो के बारे में बात करते हुए निया ने काफी चीजें शेयर की थीं.
इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने टीवी पर वापसी क्यों किया? इसका जवाब देते हुए निया ने कहा था- इस फैसले को मैंने बहुत सोच समझ लिया. पिछले कुछ सालों में कुल मिलाकर टीवी टीआरपी एकदम खत्म गई थी. हर शो तीन से चार महीने में ही बंद हो जा रहे थे. मैंने जिस तरह के शो किए हैं, उनकी लंबी उम्र थी, वे सालों-साल चलते रहे. मेरा हमेशा से मानना था कि एक प्रोजेक्ट ऐसा नहीं होना चाहिए, यह आए और यह ऑफ एयर हो जाए और किसी को इसके बारे में पता न चले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक