Money Plant एक ऐसा पौधा है जो बड़ी आसानी से लग जाता है और एक बार लग जाने के बाद इसे बहुत अधिक देखभाल की जरूरत भी नहीं रहती. वास्तु शास्त्र में तो Money Plant को बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है की जिस घर में Money Plant का पौधा लगा होता है, वहां सुख- शांति और समृद्धि का वातावरण रहता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक Money Plant के पौधे को लगाने के कुछ नियम है, जिसे पालन करना जरूरी है.

Money प्लांट लगाने के ये है नियम

Money Plant को लगाने की सही दिशा दक्षिण- पूर्व है, क्योंकि इस दिशा को भगवान गणेश की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में Money Plant हो तो घर में सुख समृद्धि आती है. इस प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं.

इसे भी पढ़ें – Benefits Of Curd : इस समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है दही, जानें क्या है Curd खाने के फायदे …

मनी प्लांट बहुत तेजी से बढ़ता है. यह जिस तेजी से बढ़ता है उतनी ही तेजी से व्यक्ति की तरक्की होती है. इसलिए Money Plant लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि इसकी बेल कभी भी जमीन में न छुएं. ऐसा होने से धन हानि का सामना करना पड़ता है.

Money Plant को हमेशा घर के अंदर लगाएं. या फिर ऐसी जगह लगाएं जहां किसी बाहर के व्यकि की नजर ना पड़े. क्योंकि ऐसा होने से पौधे का विकास होना रुक जाता है जो अच्छा नहीं माना जाता.

इसे भी पढ़ें – स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत का भी ‘मास्टर’ है करी पत्ता, गर्भवती महिलाओं के लिए है काफी फायदेमंद …

जब आप घर पे Money प्लांट लगाते हैं तो इस बात का भी ध्यान देते रहें कि ये पौधा सूखे नहीं. अगर पत्ते पीले पड़ रहें हैं या पौधा सुख रहा है तो तुरंत इसे अलग कर दें और दूसरा पौधा लगा लें.

कभी भी Money प्लांट का पौधा न किसी को देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए. माना जाता है कि Money Plant देने से शुक्र ग्रह क्रोधित हो जाता है. शुक्र को धन-वैभव, सौभाग्य, खुशहाली का प्रतीक है. ऐसे में इस पौधे के लेन देन से धन की हानी होती है.