Money Plant Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर में सही दिशा में रखने से बरकत आती है. मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर मनी प्लांट को इस तरह बांधा जाए तो कई गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं मनी प्लांट में गांठ कैसे लगाएं. मनी प्लांट में लाल रंग का नदाछा बांधना बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए मां लक्ष्मी के प्रिय दिन शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में लाल धागा बांधें. कलावा न हो तो लाल धागा भी बांध सकते हैं. इसके साथ मां लक्ष्मी से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्रार्थना करें.
इस तरह बांधना है
मनी प्लांट में कलावा बनवाते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखें. इसके लिए सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें. इसके बाद देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें लाल कलावा अर्पित करें. विधिवत धूप-कपूर जलाकर आरती करें. इसके बाद देवी लक्ष्मी का ध्यान करते हुए इसे मनी प्लांट में बांध दें. कुछ ही दिनों में आपको अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे.
मनी प्लांट को किस दिशा में लगाएं (Money Plant Vastu Shastra)
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाते समय दिशा का ध्यान रखें. मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना शुभ माना गया है, क्योंकि इस दिशा के स्वामी भगवान गणेश हैं और प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है. तो घर में धन, ऐश्वर्य और समृद्धि बनी रहेगी, लेकिन ध्यान रखें कि मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं रखना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक