रायपुर. रेडियो के पहले रियलिटी शो पैसों का पेड़ सीजन-5 का ग्रैंड फिनाले मैग्नेटो मॉल में संपन्न हुआ. 30 कंटेस्टंट से साथ शुरू हुए pkp-5 के सफर में रविवार की शाम तक सिर्फ 11 कांटेस्टेन्ट्स बचे, जिन्होंने जोश तो खूब दिखाया पर होश नहीं खोया. अपनी होप और पैसों का पेड़ की रोप दोनों थामे रहे इसलिए ग्रांड फिनाले में पहुंचे. फिनाले की शाम से पहले सभी कंटेस्टंट को मीनाक्षी ब्यूटी सलॉन के beauticians ने सजाया और फिनाले के लिए तौयार किया.


प्रतिभागियों को मिले थे ये टाॅस्क
रस्सी छोड़ने की वजह से एक एक कर आठ दावेदार तीन लाख की दौड़ से बाहर हो गए और आखरी कांटे की टक्कर करन गुप्ता, रवि कुमार शर्मा, प्रांजल सिंह के बीच हुई. टास्क दर टास्क dufficulty level बढ़ता गया और फाइनल टास्क में बर्फ से भरे टब में खड़े रहकर मुंह मे चम्मच पर नींबू रखकर एक हाथ से रस्सी और दूसरे हाथ में बैडमिंटन पर पानी से भरी ग्लास को बैलेंस करना था, अपनी मेंटल स्ट्रेंथ और फिसिकल बैलेंस को साबित करते हुए करन गुप्ता ने बाजी मारी और पैसों का पेड़ सीजन 5 के विनर बन गए. उन्होंने तीन लाख रुपए जीत लिए.

रनरअप रहे रवि को मिली टीवी एस जूपिटर
रनरअप रहे रवि कुमार शर्मा को टीवी एस जूपिटर दी गई. 2 रनर अप रहे प्रांजल सिंह को वाशिंग मशीन का तोहफा मिला. पैसों का पेड़ सीजन 5 के प्रेसेंटिंग स्पांसर कार्ड क्लैश – गेमिंग ऐप, एसोसिएट स्पांसर बंजारा टीएमटी, वचन मिल्क और हेल्थ पार्टनर एनएचएमएमआई सुपर स्पेशिलिअलिटी हॉस्पिटल थे.


न्यूज 24 था मीडिया पार्टनर
ब्यूटी पार्टनर मीनाक्षी सैलूनस एंड अकेडमी, वेन्यू पार्टनर मैग्नेटो मॉल, डिजिटल पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम, हॉस्पिटैलिटी बेबीलॉन कैपिटल, गिफ्ट मिस्ट्री बेकर्स, डिजिटल मार्केटिंग ब्ल्यू बैन्यन, फोटोग्राफी पार्टनर स्नेप्स्टर, सेक्युरिटी स्पाई हब डॉट इन, इवेंट इन्नोवेटिव मॉन्क इवेंट, मीडिया पार्टनर न्यूज 24, आउटडोर पार्टनर यू ऐंन आई एंड ग्राफिक्स थे.

करन ने कहा – ये सपना पूरा करुंगा
पैसों का पेड़ सीजन 5 के विनर करन ने कहा मेरी मां मेरा हौसला है. उनके यहां होने से मुझे और ताकत मिली. अब अपना घर बनवाऊंगा और अब लोन भी चुका पाऊंगा.

ये गेस्ट्स रहे मौजूद
कुलदीप जुनेजा विधायक, नितिन वाधवानी डायरेक्टर कार्ड क्लैश और बंजारा ग्रुप, नवीन शर्मा फैसिलिटी डायरेक्टर एनएचएच एमएमआई, रवि भगत मार्केटिंग हेड एनएचएच एमएमआई, अनूप जैन नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स, चिरंजीवी जैन डायरेक्टर सचदेवा न्यू पीटी कॉलेज, राज कुजूर GM Magneto mall, वीरेंद्र चन्द्राकर ऑपेरशन मैनेजर Magneto mall और शाजी लुकोस रीजनल (छत्तीसगढ़) बिजनेस हेड माय एफएम और पूरी 94.3 माय एफएम टीम मौजूद रही.