बलौदाबाजार. नेता प्रतिपक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के मुख्य आतिथ्य में भाटापारा विकासखंड के ग्राम सुमा में 28 सितंबर को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर खरगे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ करने के साथ ही 266 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत के 264 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे. इनमें 176 करोड़ रूपये के 150 कार्याें का लोकार्पण एवं 90 करोड़ 35 लाख रुपए के 114 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल हैं.

सम्मेलन में खरगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, गन्ना प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि अंतरण के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित करेंगे. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा शामिल होंगे.

बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर,मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहन मरकाम, रायपुर सांसद सुनील सोनी, जांजगीर -चांपा सांसद गुहा राम अजगल्ले, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं शकुंतला साहू, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, राज्य रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव, श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद पंचायत भाटापारा की अध्यक्ष सुमित्रा परमेश्वर वर्मा, ग्राम पंचायत सुमा की सरपंच पुष्पा जायसवाल एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हितेंद्र ठाकुर की उपस्थिति रहेगी.