U-19 World Cup: भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया है. अंडर-19 विश्वकप की भारत सबसे सफल टीम है. भारत इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. विश्वकप जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और स्टॉफ को इनाम देने की घोषणा की है.

भारतीय टीम के विश्वकप जीतने के बाद बीसीसीआई सचिव जयशाह ने ट्वीट कर कहा कि खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के हर खिलाड़ी को 40-40 लाख रुपए नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. साथ ही सहयोगी स्टाफ को भी 25-25 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

भारत ने पांचवीं बार U-19 World Cup के खिताब पर किया कब्जा

भारत ने इंग्लैड को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर पांचवी बार खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में दिनेश बाना ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई. दिनेश के विनिंग सिक्स ने 11 साल पहले हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर धोनी के द्वारा लगाए गए विनिंग सिक्स की यादों को ताजा कर दिया.

भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू. इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया.

इसे भी पढ़ें- इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन…