राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम (Bhopal nagar nigam) के घोटाले को लेकर कांग्रेस (Congress) का बड़ा आरोप लगाया है, वहीं मामले को लेकर महापौर मालती राय (Mayor malti rai) ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि- नगर निगम में जिंदा लोगों के नाम से मरे लोगों के नाम से तो पैसे निकाले गए हैं, लेकिन मवेशियों तक को नहीं छोड़ा गया है। मवेशी की मौत पर करंट से मौत बताकर पैसे निकाले जाते हैं, आधा पैसा अधिकारी रख लेते हैं। घोटाले और गड़बड़ी के सवाल पर महापौर ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। महापौर मालती राय ने सवाल से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस विषय पर बाद में बात करेंगे। कहा- अभी शिकारा की शुरुआत हुई है, उसका आनंद लीजिए।

नगर निगम में बड़ा भ्रष्टाचारः लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला, गड़बड़ी के 123 मामले में 95 का रिकॉर्ड ही गायब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m