Lowest Score T20: क्रिकेट के संदर्भ में आपने अकसर यह सुना होगा यह अनिश्चितताओं का खेल है। इस बात में कोई दोराय नहीं, क्योंकि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 के मंगोलिया बनाम सिंगापुर के मुकाबले में, जब मंगोलिया की पूरी टीम महज 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद सिंगापुर की टीम ने 11 रन का लक्ष्य महज 5 गेंद में हासिल कर लिया। इसी के साथ मंगोलिया की टीम ने T20I में सबसे कम स्कोर बनाने के शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बता दें कि इस मैच में मंगोलिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। बाकी 6 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 8 रन बनाए। 2 रन सिंगापुर के गेंदबाज ने एक्स्ट्रा के रुप में मंगोलिया को तोहफे में दिए। मंगोलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज 2 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। इससे पहले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 10 रन ही था। ये रिकॉर्ड पिछले साल आइल ऑफ मैन देश की टीम ने स्पेन के खिलाफ बनाया था। अब एक इस रिकॉर्ड की बराबरी हो गई है।

तीसरी बार सबसे कम स्कोर पर आउट हुई मंगोलियन टीम

एशियाई खेलों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदार्पण करने वाली मंगोलिया की टीम इस साल मई में जापान के खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में केवल 12 रन पर आलआउट हो गई थी, जो अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा न्यूनतम स्कोर है। उस मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम केवल 8.2 ओवर में आउट हो गई। जापान ने इस तरह 205 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

हांगकांग के खिलाफ 17 रन बनाकर ऑलआउट

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में ही हांगकांग के खिलाफ मंगोलिया का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में मंगोलिया की टीम हांगकांग के सामने 14.3 ओवर में महज 17 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर और चारों ही मेडन डाले थे।

T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीमों द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर

रैंकटीमस्कोरविरोधीस्थलवर्ष
1मंगोलिया10सिंगापुरबंगी, पाकिस्तान2024
1आइल ऑफ मैन10स्पेनकार्टाजेना, स्पेन2023
3मंगोलिया12जापानसानो, जापान2024
4मंगोलिया17हांगकांगकुआलालंपुर, मलेशिया2024
5तुर्की21चेक गणराज्यइलफोव काउंटी, रोमानिया2019

सिंगापुर के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास

सिंगापुर के गेंदबाज हर्ष भारद्वाज ने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 में मंगोलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे। 17 साल के इस लेग स्पिनर ने T20 इंटरनेशनल में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज किया। इसके अलावा अक्षय पूरी ने 2 और राहुल-रमेश ने 1-1 विकेट लिया, जिससे मंगोलिया को अपने चौथे मैच में लगातार करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक