शब्बीर अहमद, भोपाल। मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्लान तैयार किया है। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। मुख्य सचिव वीरा राणा इस कमेटी की अध्यक्ष होंगी।

भारत में शिल्पकारों को जमीनी स्तर से ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना का 17 सितम्बर 2023 को शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना है।

सियासतः कांग्रेस का न्याय पत्र जनता के लिए फिक्स डिपॉजिट, कमलनाथ ने X पर लिखा- कई सालों तक मिलेगा रिटर्न

व्यवसाय शुरू करने मिलेगी 3 लाख तक की राशि

इस योजना में 18 व्यवसाय शामिल हैं। जिनमें बढ़ईगीरी, नाव बनाना, शस्त्रागार, लोहार बनाना, उपकरण बनाना, ताला बनाना, सुनार बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, मूर्ति बनाना, पत्थर पर नक्काशी, सिलवट बनाना, चिनाई, टोकरी बुनाई, गुड़िया और खिलौने बनाना, नाई बनाना, माला बनाना, कपड़े धोना, सिलाई करना शामिल है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत नागरिक फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से मात्र 5% ब्याज पर 3 लाख तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। बैंक लोन दो चरणों में दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H