पंजाब में अवैध खनन करने वालों पर आकाश से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सरकार ड्रोन (drones Monitoring) की सेवाएं लेगी। पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरूआत रूपनगर से होगी।

यह हिदायत खनन मंत्री गुरमीत हेयर की तरफ से अधिकारियों को दी गई। जबकि 67 कॉमर्शियल व 13 सार्वजनिक खनन साइटें जल्दी शुरू करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। दोनों जगह पर लोगों को 5.50 प्रति क्यूबिक फुट कीमत पर रेत मुहैया करवाया जाएगा।

पंजाब भवन में मंगलवार को अवैध खनन को रोकने को लेकर खनन विभाग की अहम मीटिंग हुई। इसमें अवैध खनन को रोकने में आ रही दिक्कतों पर मंथन हुआ। मीटिंग में टीमों ने अपनी दिक्कतों के बारे विस्तार से बताया। इसके बाद मंत्री ने निगरानी के काम में ड्रोन का प्रयोग करने की हिदायत दी।

सभी चेक पोस्टों पर लगेंगे हाईटेक कैमरे

अवैध खनन को रोकने के लिए सभी चेक पोस्टों पर अब हाईटेक कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह कैमरे हाई रेजोल्यूशन वाले होंगे। रात में गाड़ी का नंबर नोट करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा जैसे ही वहां से कोई वाहन गुजरेगा, उसका सारा रिकॉर्ड वहां पर दर्ज हो जाएगा। इससे विभाग को काफी फायदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट पर एक निजी बैंक सीएसआर फंड का प्रयोग कर रहा है।
Monitoring of illegal miners in Punjab with drones