इमरान खान, खंडवा। जिले में युवक को काटने के लिए साधु द्वारा फरसा लेकर दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं युवक आगे-आगे जान बचाकर भागता हुआ दिख रहा है। वीडियो खंडवा के रोशनी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले काली घोड़ी जंगल का बताया जा रहा है। घटाना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामले को लेकर कोरकू आदिवासी समाज सुधार संघ ने अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपने समाज के व्यक्ति पर हमला करने वाले साधु पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एमपी पहुंचा गला काट गैंगः नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को हत्या की धमकी, मुख्य आरोपी समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

इसी बीच आरोपी साधु का एक और वीडियो वीडियो सामने आया है। वीडियो में साधु लंबी धारदार तलवारे और अन्य हथियारों की नुमाइश करता हुआ दिख रहा है। खालवा पुलिस ने आरोपी साधु पर धारा 307 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

मौत का LIVE VIDEO: कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकालने में मदद करना युवक को पड़ा भारी, पलटने से चली गई जान

जानकारी के मुताबिक खालवा के रोशनी के वन क्षेत्र में राजेंद्र चौहान चाय की दुकान चलाता है। 2 जुलाई को शाम 4 से 5 के बीच कुछ ही दूरी पर कुटिया बनाकर रहने वाले साधु पंकज गिरी महाराज और इस युवक के बीच में विवाद हुआ। विवाद के बाद साधु ने गुस्से में फरसा निकालकर युवक को मारने का प्रयास किया। वहां पर स्थित ग्रामीणों ने युवक को बचाया। युवक इस घटना से घबरा गया था उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद आदिवासी समाज ने थाने का घेराव कर साधु पर कार्रवाई करने की मांग क। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी साधु के मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा वीडियो जिसमें साधु तलवारों और अन्य धारदार हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है। उसका भी संज्ञान पुलिस ने लिया है। पुलिस साधु के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है आने वाले समय में पुलिस साधु से पूछताछ कर सकती है साधु अभी जेल में है।

दोस्त निकला कातिल: शराब पीने के बाद दोस्त की हत्या की, फिर हादसे का रूप देने बिस्तर में रख दिया मरा कोबरा सांप, ऐसे खुला राज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus