मनोज यादव, कोरबा। दर्री डिस्टीब्यूशन के पास एक बंदर 11kv की चपेट में आने से झुलस गया. उसके बाद आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया जब तक लोगों को नजर पड़ती कुत्ते उसे नोच डाले. घटना की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बंदर की मौत हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों की माने तो बंदर काफी समय से आस-पास उछल कूद कर रहा था. अचानक 11kv की चपेट में आने से वह नीचे गिर पड़ा और कुत्ते उसे नोच डाले. बंदर की मौत के बाद वन विभाग ने बंदर का पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद बस्ती वासियों ने फैसला लिया कि बंदर हनुमान जी का दूसरा रूप है उसका अंतिम संस्कार हिन्दू विधि-विधान से किया जाएगा. बंदर के शव को ले जाने लोगों ने पहले लाल कपड़े लाया. उसके बाद नारियल और अगरबत्ती से पूजा अर्चना कर उसकी शव यात्रा निकाल कर विधि विधान से कफन दफन किया गया.

लोगों की माने तो कुत्तों का आतंक बढ़ गया है आए दिन सड़क पर कुत्ते घूमते नजर आते हैं और लोगों को काट लेते हैं. वही राहगीर कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं. लोगों ने मांग की है कि नगर निगम इस ओर ध्यान आकर्षित कर कुत्तों का बधियाकरण कर नंदी स्वान योजना को शुरू करे, ताकि कुत्तों की संख्या कम हो सके. वर्तमान में यह योजना बंद पड़ी हुई है. जिसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.