मथुरा. वृन्दावन में अचानक नोटों की बारिश होने लगी. जिसे देख लोग चौंक गए. नोट फेंकने वाला कोई और नहीं वृन्दावन का बंदर है. जहां बंदर महिला श्रद्धालु का पर्स छीनकर भाग गया. वह मकान की छत पर जाकर पर्स से पैसे निकाल कर उड़ाने की कोशिश करने लगा. महिला श्रद्धालु के पर्स में 10 हजार रुपये रखे हुए थे. बाद में फ्रूटी देने के बाद बंदर ने नोटों का बंडल नीचे फेंका. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया था. औरैया की तहसील में एक बंदर ने नोटों की बारिश करा दी थी. जिसे लूटने के लिए लोगों के भीड़ जमा हो गई. परिसर में मौजूद लोगों ने लगभग 28 हजार रुपये लूट लिए. इसका वीडियो भी सामने आया था. एक किसान रजिस्ट्री करने के लिए बिधूना तहसील पहुंचा था. उसके पास 80 हजार रुपये से भरा बैग था. वह बैग डिग्गी में रखकर वकील से बात करने लगा. तभी एक बंदर आया और डिग्गी से रुपये का बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : शर्म आनी चाहिए… रामलीला के मंच पर अश्लील डांस, श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा, आयोजनकर्ता बोले- ये अराजक तत्वों की साजिश, FIR दर्ज
देखते-देखते उसने रुपयों की बरसात कर दी. मौके पर मौजूद लोग रुपए लूटने लगे. किसान को उसके 52 हजार रुपये ही मिले, बाकी के 28 हजार लोगों ने लूट लिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें