अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बंदरों द्वारा 35 लाख रुपए से अधिक कीमत की चीनी खाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ साल पहले अलीगढ़ के साथा चीनी मिल में भारी मात्रा में चीनी रखी हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले जब इस मिल का ऑडिट हुआ तो 1137 क्विंटल चीनी गायब मिली. इस चीनी की बाजार में कीमत 35 लाख रुपए से अधिक है. इसको लेकर जब अधिकारियों से सवाल पूछे गए तो उनका जवाब आया कि चीनी तो बंदर खा गए हैं.

ये हैरतअंगेज मामला सामने आने के बाद अब एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साथा चीनी मिल साल 2021 के बाद से ही बंद हैं, लेकिन उसमें बचा हुआ चीनी का स्टॉक रखा गया था. इसे लेकर एक दिन जिला लेखा अधिकारी, पंचायत लेखा समिति और सहकारी समितियों की टीम जब ऑडिट करने पहुंची तो उन्हें पता चला कि यहां रखी हुई चीनी में से 1137 क्विंटल चीनी का अब कोई अता पता नहीं है.

एक ही सांप शख्स को बार-बार क्यों काट रहा है? परिजनों ने ‘योगी बाबा’ से लगाई गुहार, हो गया ‘बड़ा एक्‍शन’

जबकि इससे पहले जब अक्टूबर 2023 में ऑडिट किया गया था तो यहां रखी गई चीनी का हिसाब बिल्कुल सही मिला था. अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कुछ महीने के अंदर ही मिल से 1137 क्विंटल चीनी कहां गई. इसके बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई तो वो कोई तार्किक जवाब नहीं दे पाए. अब इस मामले की चल रही है.

1137 क्विंटल चीनी के गायब होने के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिल में काफी बंदर आते हैं. हो सकता है बंदर ही चीनी खा गए हों. बरहाल, चीनी गायब होने के पीछे एक कारण बारिश को भी बताया गया है, लेकिन सवाल यह है कि अगर बारिश से चीनी खत्म होती तो सिर्फ 1137 क्विंटर ही क्यों खत्म होती, बाकी चीनी कैसे बची हुई है. अब ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर अधिकारियों की लापरवाही से जितनी चीनी गायब हुई है. उसकी भरपाई अब कौन करेगा. बीते दिनों जो ऑडिट हुआ था उसमें संबंधित अधिकारियों को ही दोषी बताया गया था.

एक और ज्योति कर रही बेवफाई: स्टार बनते ही पति को छोड़ा, 9 साल ड्राइवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, अब किसी और के संग बसा लिया घर

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m