वाराणसी: जिले में गुरुवार को अर्दली बाजार क्षेत्र स्थित महावीर मंदिर के पास बाइक की चपेट में बंदर का एक बच्चा आ गया। इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद बंदर उग्र होकर युवक को दौड़ा लिया। बंदरों के अचानक हमले घबराए युवक ने जैसे-तैसे पास के एक अस्पताल में छुपकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: ज्ञानवापी वजूखाना की ASI सर्वे की मांग की सुनवाई पूरी, इस तिथि को आएगा आदेश

जानकारी के मुताबिक, मोहांव निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी बाइक से वाजिदपुर जा रहा था। इसी क्रम में अर्दली बाजार क्षेत्र में महावीर मंदिर के समीप सड़क पार करते समय एक बंदर का बच्चा उसकी बाइक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद बंदरों के झुंड ने उस युवक को घेर लिया।

अस्पताल पहुंचा बंदरों का झुंड

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक किसी तरह अपने हेलमेट से बंदरों पर वार कर खुद को बचाते हुए एक अस्पताल में घुस गया। बंदरों का झुंड वहां भी पहुंच गया। अस्पताल कर्मियों ने किसी तरह दरवाजा बंदकर युवक को सुरक्षित किया। करीब दो घंटे तक युवक अस्पताल में छुपा रहा। बंदरों के जाने के बाद युवक डरते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुआ। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।