फिरोजाबाद. दक्षिण थाना क्षेत्र में गली बोहरान स्थित श्याम गली निवासी 35 वर्षीय महिला को छत पर बंदरों ने दौड़ा दिया. बंदरों से बचने के लिए भागी महिला मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गली में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकरी के अनुसार दक्षिण थाना क्षेत्र की गली बोहरान स्थित श्याम गली निवासी रेनू गुप्ता (35) पत्नी अंकित गुप्ता बुधवार सुबह करीब आठ बजे मकान की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी को देखने गई थी. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तभी रेनू पर बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों से बचने के लिए रेनू भागी. इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई. तेज आवाज होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. गली में खून से लथपथ पड़ी रेनू को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर घर ले गए.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में बंदरों का आतंक, रोकने के लिए करेंगे ये उपाय…
मायके वालों ने रेनू की मौत पर आशंका जाहिर भी की, लेकिन क्षेत्रीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. गली बोहरान श्याम गली में बंदरों के हमले से हुई रेनू की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक