लखऩऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. अगले 3 दिन झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. फिलहाल फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक मानी जा रही है. कई दिनों से उमस झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी.

दरअसल, राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे प्रदेश में पिछले 36 घंटे में एकाएक ही मौसम ने करवट ले ली. यहां कई जगहों पर आंधी-तूफान और गरज-चमक जैसे हालात बने रहे. 9 सितंबर के लिए कई जिलों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. कई जिलों में तो बारिश को लेकर स्थिति ऐसी है कि येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM योगी, राष्ट्रपति के डिनर कार्यक्रम में होंगे शामिल

वहीं यूपी के कानपुर, लखनऊ, आगरा, अयोध्‍या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई ज‍िलों में सुबह से झमाझम बार‍िश हो रही है. मौसम विभाग ने 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिनों में प्रदेश की ओर रहेगा.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का घोसी उपचुनाव पर बड़ा बयान, INDIA गठबंधन को जनता ने स्वीकारा

आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर समेत अन्य आसपास के इलाके शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Ghosi By-Election Result: अखिलेश यादव ने घोसी की जनता और सुधाकर सिंह को दी बधाई, शिवपाल-स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर कही ये बात

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक