लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने से वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया जैसे कुछ पूर्वी इलाकों में बारिश हुई। सुल्तानपुर में 51.2 मिमी, बलिया में 40.2 मिमी. और वाराणसी में 30.2 बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Paper Leak Case : सुभासपा विधायक बेदीराम को लेकर राजभर ने झाड़ा पल्ला, कहा- वह सपा का आदमी

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने की वजह से बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में बढोतरी के संकेत हैं। शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो जाने की वजह से उमस के कम होने की संभावना है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर औरआसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक बच्चन, बाबा के दरबार में टेका मत्था, मां-बहन भी रहीं मौजूद

बारिश का इंतजार

वहीं कुछ हिस्सों में बारिश का इंतजार है। कानपुर में दिन का तापमान 37.9 डिग्री और वाराणसी 37 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात में गाजीपुर में 22 डिग्री, बस्ती में 23.5 और बरेली में 24 डिग्री सेल्सियस रहा।