राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है, लेकिन इससे पहले एक अंतिम दौर की बारिश राज्य के कई हिस्सों को भिगोने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 दिनों (26 से 29 सितंबर तक) के लिए इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट जारी किया है। एक नया निम्न दबाव क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और सटे इलाकों पर बनने से इन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

READ MORE: 26 सितंबर भस्म आरती दर्शन: मस्तक पर चंद्र, शेषनाग और चंदन अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन  

भोपाल में आज तेज धूप और उमस का प्रकोप रहेगा। अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 22-24 डिग्री रहेगा। आर्द्रता अधिक होने से लोगों को गर्मी का अहसास होगा, लेकिन शाम तक हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। दूसरी ओर, नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना जिलों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। इन इलाकों में अब शुष्क मौसम का राज होगा, और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है।

READ MORE: सोयाबीन के लिए MP में लागू होगी भावांतर योजना: सैकड़ों किसानों को मिलेगा लाभ, CM डॉ मोहन बोले- किसानों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता

ग्वालियर, दतिया और मंदसौर जिलों से भी मानसून जल्द ही विदाई ले लेगा। आईएमडी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में इन क्षेत्रों में बादल छंटने शुरू हो जाएंगे, और धूप का असर बढ़ेगा। हालांकि, इंदौर, देवास, खरगोन, हरदा, खंडवा, बैतूल समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे सड़कों पर फिसलन और यातायात में परेशानी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक मानसून की पूर्ण विदाई हो जाएगी, जिसके बाद सर्दी की शुरुआत संभव है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H