Monsoon Car Insurance Add-Ons: बारिश का मौसम सुकून जरूर लाता है, लेकिन सड़कों पर पानी भरने, गड्ढों में गाड़ी फंसने और अचानक ब्रेकडाउन जैसी दिक्कतें कार मालिकों की टेंशन बढ़ा देती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी सिर्फ कागजों तक सीमित न हो, बल्कि उसमें कुछ खास एड-ऑन कवर भी शामिल हों जो मानसून में आपकी गाड़ी को बेहतर सुरक्षा दे सकें.

सामान्य इंश्योरेंस पॉलिसी बारिश के मौसम में होने वाले हर नुकसान को कवर नहीं करती. इसलिए इन 4 जरूरी एड-ऑन को पॉलिसी में शामिल करना न सिर्फ समझदारी है, बल्कि भविष्य की टेंशन से भी बचाता है.

Also Read This: ड्राइविंग लाइसेंस को करें अपडेट, जानें घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Monsoon Car Insurance Add-Ons

Monsoon Car Insurance Add-Ons

1. इंजन प्रोटेक्शन कवर (Monsoon Car Insurance Add-Ons)

बारिश में सबसे ज्यादा खतरा इंजन को होता है. सड़कों पर भरे पानी के कारण इंजन में पानी घुस सकता है, जिससे इंजन लॉक या खराब हो सकता है. ये मरम्मत बेहद महंगी होती है और सामान्य पॉलिसी इसमें मदद नहीं करती.

इंजन प्रोटेक्शन कवर लेने पर इंजन के नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है. यह कवर खासतौर पर उन इलाकों में जरूरी है, जहां जलभराव आम बात है.

Also Read This: मारुति सुजुकी की कारों पर जुलाई 2025 में बंपर छूट, 1 लाख रुपये तक की बचत का मौका

2. रोड साइड असिस्टेंस कवर (Monsoon Car Insurance Add-Ons)

मान लीजिए, तेज बारिश में आपकी गाड़ी बीच सड़क पर बंद हो गई और आसपास कोई मदद नहीं है, तो ऐसी हालत में रोड साइड असिस्टेंस कवर बहुत काम आता है.

इस कवर में 24×7 मदद मिलती है – जैसे टोइंग सर्विस, ऑन-स्पॉट रिपेयर, फ्यूल डिलीवरी और बैटरी जंप स्टार्ट जैसी सुविधाएं. बारिश में अकेले फंसे होने की स्थिति में यह एड-ऑन किसी राहत से कम नहीं.

Also Read This: Bharat Mobility Expo: नई तारीख का हुआ ऐलान, जानें कहां और क्या होगा खास

3. कंज्युमेबल्स कवर (Monsoon Car Insurance Add-Ons)

बारिश के मौसम में गाड़ी के कुछ जरूरी हिस्से – जैसे गियर ऑयल, इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल, नट-बोल्ट्स आदि – जल्दी खराब हो सकते हैं.

सामान्य पॉलिसी इन्हें कवर नहीं करती, लेकिन कंज्युमेबल्स कवर लेने पर मरम्मत के दौरान लगने वाले इन छोटे-छोटे पार्ट्स का खर्च इंश्योरेंस के तहत आ जाता है. इससे आपका वॉलेट हल्का नहीं होता.

Also Read This: अब टोल की झंझट खत्म: 15 अगस्त से शुरू होगा एनुअल पास, पूरे साल फ्री ट्रिप का फायदा

4. जीरो डेप्रिसिएशन कवर (Monsoon Car Insurance Add-Ons)

हर गाड़ी की वैल्यू समय के साथ कम होती है, जिसे डेप्रिसिएशन कहते हैं. सामान्य इंश्योरेंस क्लेम में पार्ट्स की घटती कीमतों के हिसाब से पैसा कट जाता है.

लेकिन अगर आपने जीरो डेप्रिसिएशन कवर ले रखा है, तो मरम्मत या पार्ट्स बदलवाने पर आपको पूरी रकम मिलती है, बिना किसी कटौती के. मानसून में गाड़ी को स्क्रैच या डेंट लगने का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसे में ये एड-ऑन बेहद जरूरी हो जाता है.

Also Read This: अब कार में सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी