सत्या राजपूत रायपुर। मानसून के गुरुवार को छत्तीसगढ़ में दस्तक देने के बाद तेजी से आगे बढ़ते हुए आज राजधानी रायपुर तक पहुंच गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने बताया कि मानसून रायपुर पहुंच चुका है, और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है, जिसमें मध्य अरब सागर के कुछ और भाग, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, ओडिशा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, दक्षिण गुजरात के कुछ भाग, दक्षिण मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार तक अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि निम्न दाब का क्षेत्र तटीय आंध्र प्रदेश तथा इस से लगा कटक, ओडिशा के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. यह दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है. वहीं कल तक दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित चक्रवाती घेरा अब दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है.
मौसमी तंत्र को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश स्थान पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है..एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.