UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में तापमान बढ़ गया है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौमस विभाग ने आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. हालांकि इससे गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं.
विभाग के अनुसार 28, 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह 1 और 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई प्रक्रिया अब तेजी पकड़ चुकी है. 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई मानसून वापसी की प्रक्रिया 24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक पहुंची थी. वहीं शुक्रवार 26 सितंबर को मानसून की वापसी का दायरा और बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से मानसून की वापसी हो भी चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें