Corn Cutlet Recipe: मानसून और भुट्टा — यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जिसे शायद ही कोई नापसंद करे. हर कोई बारिश के मौसम में किसी न किसी अंदाज में भुट्टे का स्वाद जरूर लेता है. उन्हीं स्वादों में एक खास और चटपटा स्नैक है — भुट्टे का कटलेट, जो मानसून की ठंडी-ठंडी शामों में चाय के साथ खाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
इसका स्वाद जितना लाजवाब है, इसे बनाना उतना ही आसान है. आज हम आपके लिए लाए हैं इसकी एक सिंपल और झटपट बनने वाली रेसिपी, जिसे आप भी इस बारिश जरूर ट्राई करें.
Also Read This: बारिश के मौसम में बनाएं ये झटपट और कुरकुरे स्नैक्स, शाम की चाय के साथ मिलेगा दोगुना मजा

Corn Cutlet Recipe
सामग्री (Corn Cutlet Recipe)
- उबले हुए भुट्टे के दाने – 1 कप (दरदरे पिसे हुए, क्रंची टेक्सचर के लिए)
- उबले हुए आलू – 2 मीडियम साइज (अच्छी तरह मैश किए हुए)
- हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- ब्रेड क्रम्ब्स या सूजी – कोटिंग के लिए
- तेल – शैलो फ्राई करने के लिए
Also Read This: मानसून में सर्दी-खांसी से राहत के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे, बिना दवा जल्दी मिलेगा आराम
विधि (Corn Cutlet Recipe)
- सबसे पहले एक बाउल में मैश किए हुए आलू, दरदरे पिसे हुए भुट्टे के दाने और सभी मसाले डालें.
- अच्छे से मिक्स कर के एक स्मूथ मिक्सचर तैयार करें.
- अब इस मिक्सचर से गोल या ओवल शेप के कटलेट बना लें.
- तैयार कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स या सूजी में अच्छी तरह रोल करें ताकि वह क्रिस्पी बने.
- एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें और कटलेट को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक शैलो फ्राई करें.
- तैयार कटलेट को हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें.
Also Read This: मानसून में स्किन केयर के दौरान न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकती हैं पिंपल्स और स्किन प्रॉब्लम्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें