हेमंत शर्मा,रायुपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई होने की घोषणा कर दी है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सबसे कम तापमान भी उत्तरी क्षेत्र में दर्ज किया गया है. अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में अभी सबसे ज्यादा ठंड असर देखने को मिला है. अंबिकापुर और पेंड्रा में 18 डिग्री तक पारा गिरा है. सुबह उठने वालों को ठंड का हल्का एहसास भी होने लगा है. जल्दी उठने वाले गुलाबी ठंड का मजा ले रहे हैं.
सुबह के मौसम में हल्की नमी आने से राजधानी रायपुर के सभी गार्डन में मॉर्निंग वाक करने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर के बाद छत्तीसगढ़ में शीत लहर पड़ना शुरू हो जाएगा. विभाग की मानें तो इस साल ठण्ड भी अच्छी पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि मिनिमम टेंपरेचर थोड़ा-थोड़ा गिरना चालू हो गया है. छत्तीसगढ़ में जल्द ही ठंड चालू हो जाएगा. लेकिन इसके लिए थोड़ा समय है. छत्तीसगढ़ से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है. आज हल्का-फुल्का क्लाउड है. मिनिमम टेंपरेचर आज थोड़ा सा बढ़ गया है. कल से फिर मिनिमम टेंपरेचर कम होना चालू हो जाएगा. 15 नवंबर के आसपास ठंड पूरा कवर कर लेगा. शीतलहर का कंडीशन अभी नहीं है.
मौसम की स्थिति को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार समय से पहले ठंड का आगमन हो सकता है क्योंकि देश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने लगी है जिसके प्रभाव से यहां ठंड का आगमन जल्द हो सकता है.