Monsoon Driving Tips: बारिश के मौसम में कार ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि बारिश में सड़कें गीली हो जाती हैं, जिससे कारों के फिसलने का डर तो बना ही रहता है, इसके अलावा विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में ड्राइव करने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.

अगर संभव हो तो ड्राइविंग करने से बचें

सबसे पहली और जरुरी सलाह यही होगी, आगर संभव हो तो बारिश में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए. फिर भी आपको निकलना पड़े तो, स्पीड का खास खयाल रखें और धीमे चलें. जिससे दुर्घटना की संभावना काफी कम रहे.

टायर

किसी भी मौसम स्थिति के दौरान और विशेष रूप से मानसून में टायर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सुनिश्चित करें कि आपके टायर अच्छे शेप में हों. उन्हें अलाइंड और बैलेंस्ड कराएं. टायर्स में प्रेशर चेक कराएं, टायर्स प्रेशन सही होना चाहिए. ज्यादा प्रेशर होने पर टायर आपको खराब ट्रैक्शन देंगे, इसलिए प्रेशर सही रखें.

ब्रेक

बरसात के मौसम में ब्रेक को कोई कैसे भूल सकता है. हालांकि, हमें ब्रेक की जांच तो हमेशा करवानी चाहिए. लेकिन बरसात के मौसम में कार के ब्रेक की जांच करवाना बेहद जरूरी है. दरअसल बरसात के मौसम में सड़कों पर ब्रेक लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. ब्रेक सही समय पर लगे इसके लिए जरूरी है कि ब्रेक की जांच नियमित तौर पर कराएं.

हेडलाइट रखें ऑन

बारिश के समय ड्राइविंग करने में सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वो है विजिबिलिटी. इसलिए हेडलाइट्स ऑन रखें. कई देशों और राज्यों में तो बारिश के समय हेडलाइट्स को ऑन करके ड्राइव करना कंपल्सरी है.

डिफॉगर

काफी लोगों की मानसून के मौसम में शिकायत होती है कि विंडस्क्रीन पर बार-बार फॉग जम जाता है. यह ड्राइविंग को कठिन बनाता है, लेकिन इसका एक आसान समाधान वाहन की एयरकंडीशनिंग सेटिंग में है, जिसे कई लोग अनदेखा कर देते हैं. एयर कंडीशनर चालू करें, इसे उपयुक्त तापमान पर सेट करें और डिफॉगर मोड का चयन करें.

दूरी बनाये रखें और अपनी लेन में चलें

बारिश में ब्रेक लगते समय गाड़ी के फिसलने की संभावना काफी ज्यादा होती है. इसलिए बेहतर होगा कि अपने से आगे चल रही गाड़ी से दूरी मेनटेन कर के चलें. साथ ही अपनी लेन में ही ड्राइव करें. अगर आपके आगे कोई गाड़ी चल रही है, तो उससे दूरी बनाते हुए उसके पीछे चलें जिससे आपको फायदा होगा. यानि की आपको आगे के रास्ते के बारे में टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

जरूरी टूल्स

बरसात के मौसम में आपकी गाड़ी में जरूरी टूल्स और सामान मौजूद रहने चाहिए. अपनी कार में मेडिकल किट, यूएसबी चार्जर, टॉर्च, रस्सी, पावर बैंक के साथ जरूरी औजार जरूर रखें. इसके अलावा गाड़ी के अंदर चिप्स, बिस्किट जैसे स्नैक्स के पैकेट भी रखें. अगर आपकी गाड़ी कहीं बीच रास्ते में खराब हो जाए, तो आपके पास मदद बुलाने और लंबा समय गुजारने के लिए कुछ खाने पीने का सामान और जरूरी उपकरण होने चाहिए.