मॉनसून के दस्तक के पहले केरल के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो, केरल में अगले कुछ दिनों तक केरल में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. केरल में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 29-30 मई तक मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. सामान्यतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून तक दस्तक देता है. लेकिन इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है. दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं. सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. इसलिए, केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते मौसम का मिजाज बदला है. उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हीटवेव और भीषण गर्मी से राहत है. IMD के मुताबिक अगले 4 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की चेतावनी नहीं है.
देखे राजधानी दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून
केरल में दस्तक देने के बाद मानसून धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा. महीने के आखिर में 27 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. तब जाकर गर्मी से राहत मिल सकती है. यानी अभी महीनेभर दिल्ली वालों को अच्छी बरसात का इंतजार करना होगा.
राजधानी दिल्ली में आज, 29 मई को हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और दिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, 30 मई को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक