चंडीगढ़ : पंजाब में मानसून की भारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने आज भी पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर जैसे हिमाचल प्रदेश से सटे चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों तक इन इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में हुई तेज बारिश के बाद रणजीत सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका असर माझा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।
कई गांवों का संपर्क टूटा
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश के कारण हुए नुकसान से पठानकोट-जम्मू हाईवे पहले ही बंद है। अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो सतलुज और ब्यास नदियों की तरह रावी नदी क्षेत्र में भी नुकसान का दायरा बढ़ सकता है। गुरदासपुर में रावी, उझ और चक्की नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दीनानगर के मकौड़ा पत्तन में रावी और उझ नदियों के संगम स्थल पर स्थिति गंभीर है। पाकिस्तान से सटे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने अजनाला के लोगों को नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

पिछले दिन की बारिश का आंकड़ा
बीते दिन पंजाब के विभिन्न शहरों में बारिश दर्ज की गई। फिरोजपुर में 67 मिमी, लुधियाना में 53.4 मिमी, पठानकोट में 32.5 मिमी, मोहाली में 23.5 मिमी, फाजिल्का में 14.5 मिमी, अमृतसर में 7 मिमी और पटियाला में 3.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कल (26 अगस्त) के लिए भी होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और रूपनगर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद बुधवार और गुरुवार को मौसम सामान्य रहने का अनुमान है, लेकिन शुक्रवार को फिर से बारिश की स्थिति बन सकती है।
प्रमुख शहरों का मौसम
- अमृतसर: हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस।
- जालंधर: हल्के बादल, बारिश का अनुमान। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस।
- लुधियाना: हल्के बादल, बारिश की संभावना। तापमान 25 से 31 डिग्री सेल्सियस।
- पटियाला: हल्के बादल, बारिश का अनुमान। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस।
- मोहाली: हल्के बादल, बारिश की संभावना। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस।
- Today’s Top News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मुठभेड़ में DVCM दिलीप और ACM कोसा समेत 4 नक्सली ढेर, कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी करने वाले 6 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी निलंबित, छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन हुआ अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी से की मुलाकात, जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी
- दर्दनाक सड़क हादसे में 3 छात्र की मौत: कोचिंग से आ रहे नाबालिग की स्कूटी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, बेटों के शव देख फफक पड़े परिजन
- Bihar Top News 17 january 2026: न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत, दहेज के लिए हत्या, धूं-धूं कर जला गोदाम, पोस्टर पर फिर सियासत, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


