Monsoon Update: इस बार मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो 13 जून को जगदलपुर में मानसून की एंट्री हो सकती है, वहीं रायपुर में 16 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सामान्य परिस्थिति बनी रही तो इस तिथि तक पहुंच जाएगा. यदि मानसून कमजोर पड़ता है तो देरी हो सकती है.
अभी कहां पहुंचा है मानसून
IMD के मुताबिक मानसून समय से पहले ही पूर्वोत्तर भारत पहुंच चुका है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल से बिहार, झारखंड की तरफ तेज गति से आगे बढ़ रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को भी मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा है कि कोकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में मॉनसून आने ही वाला है. 10 जून तक पूरे महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो सकती है.
इन राज्यों में भारी बारिश संभव
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले 3-4 दिन में पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा भारी बारिश हो सकती है. केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, पूर्वोत्तर बिहार के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक