अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी पर मानसून मेहरबान (madhya pradesh monsoon )है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 25.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में सुबह 8 बजे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भर गया है। पानी भरने से गाड़ी चालकों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जिलों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इधर मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक शिव साहू ने कहा कि एमपी में वर्तमान समय में तीन सिस्टम एक्टिव हैं। ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र बना है। दक्षिणी झारखंड में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है। अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इन तीनों वजह से अगले चार से पांच दिन भोपाल, इंदौर समेत दूसरे शहरों में 10 जुलाई तक भीषण बारिश हो सकती है।
विभाग ने बालाघाट,मंडला, सतना,अनूपपुर शहडोल, उमरिया,डिंडोरी, कटनी जबलपुर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी सागर दमोह छतरपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल नर्मदा पुरम संभागों के जिलों में और खंडवा जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावे इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, सागर. रीवा, शहडोल, जबलपुर वाले संभागों के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में भरा पानी
राजधानी भोपाल में सुबह 8 बजे से बारिश का दौर जारी है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 25.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सिंधी कॉलोनी में जल भराव हो गया है। इससे पुलिस चौकी में 2-3 फीट पानी घुस गया है। हमीदिया रोड 3 से 4 फीट जलभराव हो गया है। संजय नगर और शाहजहानाबाद की बस्तियों में पानी घुस गया है। घरों मे पानी भरने से रहवासी परेशान हैं। भोपाल, इंदौर और सागर में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। खंडवा, अशोकनगर, सागर, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन और ग्वालियर में भी बारिश हो रही है।
आज इन इलाकों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, रायसेन, सीहोर, खंडवा, सागर, दमोह, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है।
यहां अति बारिश का अलर्ट
बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में अति भारी बारिश हो सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक