नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून आए दो दिन ही दिन हुआ है, लेकिन इससे जून में बारिश सामान्य से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं, अब तक की बारिश की बात करें तो छह महीने से कम समय में सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. राजधानी में जून के महीने में बारिश सामान्य से अधिक हो चुकी है.

मॉनसून आने के चलते बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ और दिन जारी रहेगा. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. मौसम विभाग ने अगले छह दिन राजधानी में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 28 जून से 2 जुलाई तक बारिश हल्की होगी. तापमान 35 डिग्री या इससे कम बने रहेंगे. मौसम का मिजाज कभी नरम तो कभी गरम बना रहेगा. 28 से 29 जून को हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं 30 जून व 1 जुलाई को अधिकतम तापमान फिर से कम होकर 32 से 33 डिग्री तक सिमट सकता है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है. 2 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा.

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मॉनसून की उत्तरी सीमा गुजरात के पोरबंदर, अहमदाबाद, राजस्थान के उदयपुर, नारनौल और पंजाब के फिरोजपुर से होकर गुजर रही है. जिसके चलते अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात और राजस्थान के कुछ में मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थियां अनुकूल बनी हुई हैं. हीं हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में भी मानसून मॉनसून के आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं है. इसके साथ ही विभाग ने आज यानी मंगलवार को विदर्भ और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज केरल, माहे, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने मंगलवार के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलावा केरल में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. उधर पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज भारी बारिश होने की आशंका है. ओडिशा, झारखंड, गांगीय पश्चिम बंगाल, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.