पटना। बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। शुक्रवार सुबह से ही बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज सहित राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी पटना समेत अन्य हिस्सों में बादलों ने डेरा जमा लिया है और दोपहर बाद तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है। वहीं, येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मानसून फिर से सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के कारण बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। अगले तीन दिनों तक यह सक्रियता बनी रहेगी, जिसका असर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी बिहार के 25 जिलों में दिखेगा।
मौसम में बड़ा बदलाव
राज्य में चल रही पुरवा हवाएं बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही हैं, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। गुरुवार को पटना, हाजीपुर और जमुई में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
बादल छाए रहेंगे
पटना में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पटना के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
जिलों में अलर्ट जारी
26 जुलाई को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, सारण और भोजपुर में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 27 जुलाई को सीवान, बक्सर और भोजपुर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को पटना में 5.2 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि दरभंगा 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा।
बारिश राहत लेकर आई
राज्य के किसानों और आम नागरिकों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें