Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन बुधवार को सरकार पेपर लीक (Paper Leak) के खिलाफ सदन में एंटी पेपर बिल कानून (Anti Paper Leak Law) पेश करेगी। बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई थी।
नए बिल में पेपर लीक में शामिल दोषियों और संस्थाओं को 3-10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही नए बिल में 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके अलावा, पेपर लीक के मामलों की जांच अब डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी। वहीं, 12 बजे विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि नीतीश सरकार आज विधानसभा में तीन बिल पेश करने की तैयारी में है। इसमें पेपर लीक से जुड़ा भी एक बिल है। नीतीश सरकार आज विधानसभा में तीन बिल पेश करने की तैयारी में है, इसमें पेपर लीक से जुड़ा भी एक बिल है।
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे से ही हुई थी। राज्य के स्पेशल स्टेटस राज्य को लेकर महागठबंधन के विधायक नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने शांति बनाए रखने की अपील की तो विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करने लगे. शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हो गई।
कौन-कौन से बिल पेश किए जाएंगे?
- बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक, 2024
- बिहार माल और सेवा कर ( संशोधन) विधेयक, 2024
- विहार लिफट एवं एस्केलेटर विधेयक, 2024
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें