Bihar Monsoon session 2025: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का कार्यकाल अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में राज्य विधानसभा का अंतिम सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। इसे लेकर बुधवार को विधानसभा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाएं, सफाई और पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पांच दिनों का होगा सत्र
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह सत्र 21 से 25 जुलाई तक चलेगा और कुल पांच बैठकें होंगी। भले ही सत्र का कार्यकाल छोटा है, लेकिन इसका महत्व काफी अधिक है। इस दौरान प्रश्नोत्तर काल, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प और अन्य अहम विधायी कार्यों को निपटाया जाएगा।
कई विधायकों का होगा अंतिम सत्र
चूंकि यह सत्र वर्तमान विधानसभा का अंतिम है, इसलिए यह कई विधायकों के लिए बतौर विधायक आखिरी बार सदन में भाग लेने का मौका होगा। आगामी चुनावों में कौन विधायक फिर से सदन तक पहुंचेगा, यह तय नहीं है। ऐसे में विधायकों के पास अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाने का यह अंतिम अवसर होगा। अगला विधानसभा सत्र नई सरकार के गठन के बाद आयोजित किया जाएगा।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें