कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा. वर्तमान सरकार का यह अंतिम सत्र होगा. 5 दिनों तक चलने वाला यह सत्र काफी हंगामेदार होगा, क्योंकि विपक्ष राज्य में बढ़ रहे अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने का काम करेगी, तो दूसरी तरफ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर भी विपक्ष सदन में विरोध करेगी और चर्चा करने की भी मांग करेगी. 

अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार 

विपक्ष सत्ता पक्ष को पूरी तरह से सदन के अंदर घेरने की रणनीति बना लिया है और इस रणनीति के तहत कई जनहित के मुद्दे पर भी सरकार से सदन के अंदर जवाब देने को कहा जाएगा. इस बार मानसून सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. साथ ही राज्यपाल द्वारा पास किए गए अध्यादेश पर भी मुहर  लगेगी. इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा सदन के अंदर करना है. 

मानसून सत्र की तैयारी हो चुकी है पूरी 

वर्तमान सरकार का यह सत्र अंतिम सत्र होगा. इसको देखते हुए कई विधेयक भी इस सत्र में पास किए जाएंगे. अब देखना यह है कि कल से जब मानसून सत्र की शुरुआत होती है, तो विपक्ष क्या रुख अख्तियार करता है और सत्ता पक्ष किस तरह से विपक्ष के सवालों का जवाब सदन के अंदर देता है, फिलहाल मानसून सत्र की तैयारी पूरी हो चुकी है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: सोन नदी में उफान से दियारा में पलायन शुरू, एसडीआरएफ की टीम कर रही मदद