शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। सत्र के पांचवें दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप यंत्री और सहायक यांत्रियों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक नियमित भर्ती नहीं होती तब तक अस्थाई तौर पर व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न पड़े।

मंत्री से सीधे सवाल कर सकते

खंडेलवाल के सवाल के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि खंडेलवाल मंत्री से सीधे सवाल कर सकते थे इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमारे अध्यक्ष की सादगी है। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मैं विधायक भी हूं इसलिए मैं सवाल कर रहा हूं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बता दिया कि पद मिल जाता है तो पावर कम हो जाता है।

बिजली कर्मी की पिटाईः ऑफिस में घुसकर 3 युवकों ने बेरहमी से बरसाए लट्ठ, पीट पीटकर किया अधमरा,

सवाल की मर्यादा का ध्यान रखा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल सदन के सदस्य हैं और उन्होंने सवाल की मर्यादा का ध्यान रखा है। हेमंत खंडेलवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं यह एक अलग पक्ष है। विधानसभा के सदस्य हैं और सदस्य होने के नाते हुए अपने क्षेत्र की समस्या उठा रहे हैं।

रौब का ‘रील’ वायरलः पुलिसवाले दे रहे सलामी, थाना परिसर में हथियार लेकर घुसा और बनाया वीडियो

उप यंत्री के 242 में से 113 पद भरे हुए

पीएचडी मंत्री संपत्तिया उइके ने सवाल के जवाब में कहा कि 14 सब इंजीनियर वहां रखे गए हैं और यहां 22 सब इंजीनियर होने चाहिए जिसमें से 13 सब इंजीनियर एक सहायक यंत्री है। प्रदेश में उप यंत्री के 242 में से 113 पद भरे हुए हैं बाकी रिक्त है। पदोन्नति न होने के कारण बहुत से पद रिक्त हैं जैसे ही पदोन्नति होगी रिक्त पदों को भरा जाएगा।

नाबालिगों ने मचाई दहशतः बीच सड़क आधा दर्जन किशोरों ने बाप- बेटे पर बरपाया कहर, घटना CCTV में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H