नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता को लेकर देश में छिड़ी बहस के बीच संसद का मानसून सत्र की घोषणा हो गई है. 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने संसद के मानसून सत्र की घोषणा करते हुए सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील की. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत वर्तमान संसद भवन से होगी, लेकिन बीच में इसे नए संसद भवन में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो ये मानसून सत्र नई संसद के उद्घाटन के बाद से आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा.

पेश हो सकता है UCC बिल

बता दें कि मानसून सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. इसके अलावा जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता को लेकर बहस छेड़ी है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार मानसून सत्र के दौरान यूसीसी बिल को पेश कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह सत्र राजनीतिक हलचल से भरपूर रहेगा.