नई दिल्ली . संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. विपक्ष के तेवर तीखे हैं. इससे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. कांवड़ मार्ग पर दुकान मालिकों के नाम का मुद्दा संसद में गूंज सकता है.
सत्र से एक दिन पहले रविवार को 3 घंटे चली सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यह मुद्दा उठाया. विपक्ष ने इसके साथ ही NEET समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की है. वहीं, सरकार ने दो टूक कहा कि वह तय नियमों के तहत संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है.
उपाध्यक्ष के पद पर दावेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने लोकसभा उपाध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी जताई. बैठक में सपा और आम आदमी पार्टी ने कांवड़ मार्ग पर स्थित होटल-ढाबे को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी विवादित निर्देश का मुद्दा उठाया. रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य सरकार सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति कर रही है.
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सभी पार्टियों से सहयोग मांगा, पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने साफ कर दिया कि विपक्ष को संसद में मुद्दे उठाने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं, राजद ने सर्वदलीय बैठक में बिहार को विशेष पैकेज का भी मुद्दा उठाया.
बीजद मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी बैठक में बीजद ने साफ कर दिया कि वह संसद में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. विपक्ष ने सरकार से विभाग संबंधी स्थायी समितियों के जल्द गठन करने के साथ उचित महत्व दिए जाने की मांग की है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, विपक्ष ने अपने मुद्दे साफ कर दिए हैं. अब यह सरकार पर निर्भर है कि वह किस तरह सदन को चलाना चाहती है. सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. मंगलवार को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. यह उनका लगातार सातवां बजट होगा.
पेश हो सकते हैं ये विधेयक
1. आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024
2. बॉयलर विधेयक-2024
3. भारतीय वायुयान विधेयक 2024
4. कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक 2024
5. रबड़( संवर्धन और विकास) विधेयक 2024
6. जम्मू कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र का बजट
विपक्ष इन मुद्दों पर घेरेगा
NEET-UPSC परीक्षाओं में गड़बड़ी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, मणिपुर की स्थिति, रेल हादसे, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर, आंतरिक सुरक्षा और चीन मुद्दा, किसानों को एमएसपी, जांच एजेंसियों का कथित दुरुपयोग आदि.
सरकार चर्चा को तैयार
किरेन रिजिजू का दो टूक,निर्धारित नियमों के तहत हर मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार
कांग्रेस ने कहा, विपक्ष के मुद्दे साफ, अब सरकार तय करे वह कैसे सदन चलाना चाहती है
जद(यू) ने केंद्र को नेपाल सरकार से बात कर बाढ़ रोकने के लिए बांध बनाने की मांग की
बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य बनाने की मांग
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि सर्वदलीय बैठक में जद(यू) ने बिहार और वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की है. जद(यू) सांसद संजय झा ने मांग उठाई. जयराम ने कहा, अजीब बात है कि वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की है, पर टीडीपी चुप है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक