तपती गर्मी से निजात पाने का समय अब बस आने ही वाला है. छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो यहां प्री मानसून की हलचल दिख रही है.. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 11 जून को राज्य में मानसून प्रवेश होना था पर मानसून के धीमें रफ्तार के कारण अब 16 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है.
मानसून की रफ्तार घटी, 3 दिन देरी से चल रहा मानसून
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 61 साल के रिकार्ड के हिसाब से मानसून 10 जून की जगह 13 जून को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहा. 16 जून को रायपुर में और 17 जून तक पूरे प्रदेश में दस्तक दे देगा.
IMD के मुताबिक मानसून में कोई विलंब नही
इधर IMD के मुताबिक मानसून पूरे पूर्वोत्तर भारत में पहुंच चुका है और इस दौरान अच्छी बारिश हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून में कोई विलंब नहीं है. अगले दो दिनों में गोवा और महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
राजधानी दिल्ली में मानसून दस्तक की स्थिति
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून सामान्य गति से आगे बढ़े तो दिल्ली-एनसीआर में 27 जून तक दस्तक देने के आसार हैं. जून के अंतिम सप्ताह में ही मानसून की बूंदें राजधानी को सराबोर करेंगी. दस दिन पहले मानसून की तेज गति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो दिल्ली में भी मानसून अपने तय समय से पहले आ सकता है. लेकिन, अब मानसून की गति सामान्य हो गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक