मानसून के मौसम की शुरुआत होते ही घर की चीजों में फंगस आना आम हो जाता है, लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब कपड़ों पर भी फंगस दिखनी शुरू हो जाती है. इसका मुख्य कारण है बारिश के मौसम में मौजूद नमी और तेज धूप का न निकलना. जिसके कारण कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं. फंगस हमारे कपड़ो को खराब करने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खें बताएंगे जिस से आप कपड़ो में लगने वाले फंगस को दूर कर सकते हैं.
कपड़ों पर जिस जगह आपको फंगस दिखाई दे रहा है उस पर नींबू और नमक का घोल डालकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद फंगस को रगड़ कर साफ करें और पानी से धो लें.
सिरके का इस्तेमाल भी है उपयोगी
आधा बाल्टी पानी के साथ एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और फंगस लगे अपने कपड़ों को इसमें डुबोकर रखें. थोड़ी देर बाद आप इन कपड़ों को धो सकते हैं. आपके कपड़ों से फंगस के निशान और उसकी स्मैल दूर हो जाएगी. वाशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त भी आप डिटर्जेंट के साथ विनेगर मिला सकते हैं.
सिलिका जैल के पाउच का करें इस्तमाल
अलमारी में रखे कपड़ों के बीच में सिलिका जैल के पाउच रख सकते हैं. यह आपकी अलमारी और उसमें रखे कपड़ों से नमी को सोख लेता है जिससे कपड़ों में फंगस नहीं पनप पाती है.
फंगस लगे सामान को दिखाएं धूप
जिस दिन भी धूप निकले अपने जूते और कपड़ों को बाहर रखे जिससे उसकी नमी सूख जाए. साथ ही उस दिन अपनी खिड़की और दरवाजे भी खोल दें. इससे आपके घर से नमी वाली स्मैल भी दूर होगी साथ ही यह धूप नेचुरल डिसइंफेक्टैंट का भी काम करेगी.
कपड़े धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल
गर्म पानी में कपड़े धोने से फंगस के जीवाणु मर जाते हैं. अगर आप कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं और आपकी मशीन में जर्म किल/सैनिटाइज सेटिंग है तो इसका उपयोग करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
एंटी फंगल गुणों से युक्त बोरेक्स
बोरेक्स पानी में घुलने वाला एक ऐसा मिनरल है जो प्राकृतिक रूप से एंटीफंगल होता है. बारिश के मौसम में फंगस से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़े धोते समय बोरैक्स का इस्तमाल कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा भी है उपयोगी
कपड़ों पर लगे फंगस के दाग हटाने में बेकिंग सोडा भी काफी उपयोगी है. इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक स्पून मीठा सोडा डालें और अपने कपड़ों को थोड़ी देर के लिए उसमें भिगा दें इसके बाद सादे पानी से धोएं.
फफूंद से बचाने के कुछ आसान टिप्स
- सबसे पहली सावधानी यह है की कभी भी अपने कपड़ो को अलमारी में न रखें जब तक वो पूरी तरह से सूख न जाए l जूते, चप्पल, पर्स आदि को भी रखने से पहलें सूखने दें.
- अपनी अलमारी को जरूरत से ज्यादा न भरें जिससे कपड़ो के बीच से एयर पास हो सकें l
- एक जार में थोड़े से चावल डालकर अपनी अलमारी में रखें. ये आपके कपड़ो से एक्स्ट्रा मॉइस्चर एबसोर्ब कर लेगा. इन चावालों में आप कुछ बूंदे लैवेंडर आयल की भी डाल सकते हैं. इसकी खुशबू आपके कपड़ों के लिए एक डिओडराइजर का काम करने के साथ-साथ हानिकारक मौथ से भी सुरक्षित रखेगी.
- कपड़ो की नमी सोखने के लिए एक जिप पाउच में कुछ चारकोल के टुकड़े या 10, 12 चॉक का बंडल एक जार में भरकर अपनी अलमारी में रख सकते हैं. यह भी मॉइस्चर ऐब्सॉर्ब करने का काम करता है.
- शू रैक में अपने जूते चप्पल को नमी से बचाने के लिए absorbia box या फिर एक डब्बे में चारकोल भर कर रखें. पर्स में सिलिका जैल के पाउच डालकर टांगे. इससे बारिश के दिनों में आपके फुट वेयर और accesories सुरक्षित रहेंगे.