पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज से मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने का पूर्वानुमान है, लेकिन उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 15 जून तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 से लेकर 20 जून तक होने वाली बारिश को प्री-मानसून की जगह मानसूनी बारिश घोषित कर दिया जाए. जाने अपने प्रदेश का हाल…

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़वासियों को भी जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे में अरब सागर के मध्य भाग में मानसून पहुंचने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ पूर्वी घाट पर स्थिति है, लेकिन महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि इन राज्यों में मानसून के दस्तक के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंच सकता है.

उत्तरप्रदेश

वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून 19-20 जून तक दक्षिण-पूर्वी छोर को छुएगा. यदि सब कुछ अनुमानों के अनुसार रहा तो संभव है कि 15 जून की रात तक गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज व आसपास के हिस्सों को मानसून छुएगा. 16 और 17 जून तक वाराणसी पहुंचेगा और 18 जून तक आधे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा. लखनऊ में भी 17 और 18 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं. 19 जून को यूपी में अच्छी बारिश के संकेत हैं.

मध्यप्रदेश

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक मध्यप्रदेश में मानसून 3 दिन बाद आ सकता है. पिछले साल मानसून की एंट्री अरब सागर और बंगाल की खाड़ी यानी दोनों ब्रांच से एक साथ हुई थी. इस बार बंगाल की खाड़ी ब्रांच ज्यादा एक्टिव नहीं हुई. अरब सागर ब्रांच एक्टिव होने से खंडवा और मालवा-निमाड़ रीजन में प्री-मानसून एक्टिविटी ज्यादा तेज है. इसलिए वहां अच्छी बारिश हो रही है.

Also Read – Share Market : इन टर्म्स को नए निवेशक अच्छी तरह से समझ ले… फिर बाजार में कदम रखे

मुंबई, पुणे समेत मध्य महाराष्ट्र पहुंचा मानसून

मानसून मध्यप्रदेश में अरब सागर ब्रांच के जरिए इंदौर संभाग से एंट्री ले सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मानसून की बंगाल की खाड़ी वाली ब्रांच सक्रिय नहीं हुई है, जबकि अरब सागर वाली ब्रांच सक्रिय है. इसलिए 15 या 16 जून के आसपास मानसून मध्यप्रदेश पहुंच सकता है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का 50% हिस्सा प्री-मानसून बौछारों से तर हो गया.

दिल्ली

IMD के अनुसार दिल्ली में 16 जून से गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की उम्मीद है, लेकिन 15 जून दिल्लीवालों को गर्मी से कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

पंजाब

पंजाब में मौसम की बात करें को इस बार 12 साल बाद सबसे गर्म सीजन माना जा रहा है. इससे पहले ऐसी गर्मी 2010 में देखने को मिली थी. IMD चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि अब दिन के समय पारा नीचे आना शुरू हो चुका है. लू का असर अभी 13 जून तक देखने को मिलेगा. 15 जून आंधी-बारिश के साथ बिजली गरज सकती है. ये बदलाव 17 जून तक बना रहेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक